भोजपुरी सुपरस्टार, छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर नगर निगम ने मीरा रोड स्थित उनके बंगले पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है।
निगम का दावा है कि खेसारी लाल के बंगले में अनधिकृत तरीके से अतिरिक्त निर्माण किया गया है। यदि तय समय सीमा में जवाब या आवश्यक दस्तावेज नहीं दिए गए, तो कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चलाया जा सकता है। इस पर खेसारी ने कहा- सभी दस्तावेज़ वैध हैं, हम कानून का पालन करेंगे।











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107