प्रधानमंत्री आज काशी आएंगे, कल दिखाएंगे चार वंदेभारत को झंडी

Share

~~~
वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिनी प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह करीब 16 घंटे रहेंगे। इस दौरान बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर स्थित अतिथिगृह में रात्रिविश्राम करेंगे। अगले दिन 8 नवंबर को बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की भी मौजूद रहेंगे।प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम 5.10 बजे भभुआ हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। मार्गों पर काशीवासी जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियों, बैंडबाजा, आरती और शंखनाद से उनका अभिवादन करेंगे।

मोदी जनप्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक

मोदी बरेका गेस्ट हाउस में अल्पविश्राम के बाद अतिथिगृह में ही शाम 6 बजे से घंटेभर भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक मोदी रात्रिभोजन के बाद रोप-वे के अलावा कुछ निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आठ नवंबर को दिन में 9: 20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दरभंगा रवाना होंगे।

बैठक में योगी सहित होंगे 20 लोग

प्रधानमंत्री की बरेका में शाम 6 से 7 बजे के बीच होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत 20 लोग शामिल होंगे।

इनमें राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्या, एमएलसी अश्वनी त्यागी, गुजरात के पूर्व विधायक और लोकसभा प्रभारी जगदीश पटेल, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव एवं त्रिभुवन राम, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि शामिल होंगे।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment