बाबतपुर से बरेका आज 3 घंटे नहीं जाएंगे वाहन

Share

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बरेका स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान रूट पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इनके लिए अलग-अलग रूट निर्धारित हैं। प्रतिबंध शाम 4 से 7 बजे तक रहेगा।

आज शाम और कल सुबह बरेका परिसर में डायवर्जन

● बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ बड़े वाहन नहीं आ सकेंगे। ये बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट होंगे। हरहुआ एवं तरना फ्लाईओवर से वाहन नहीं चलेंगे।

● बौलिया से फुलवरिया ओवरब्रिज पर वाहन नहीं जाएंगे। ये चांदपुर एवं लहरतारा चौराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।

● लहरतारा से वाहन मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें चांदपुर चौराहा या कैंट की ओर भेजा जाएगा।

● चांदपुर चौराहा से रोडवेज बसों के अलावा कोई भी बड़ा वाहन बौलिया, लहरतारा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। छोटे वाहन मंडुवाडीह थाना की तरफ नहीं जा सकेंगे, ये रोहनिया या बौलिया की ओर डायवर्ट होंगे।

● मुढ़ैला तिराहा से वाहन मंडुवाडीह थाना की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये चांदपुर या रोहनिया की तरफ जाएंगे।

● भिखारीपुर तिराहा से वाहन बरेका गेट, ककरमत्ता की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें सुंदरपुर या चितईपुर की ओर मोड़ा जाएगा।

● अखरी अंडर पास, एम्ब्रोसिया अपार्टमेन्ट एवं चितईपुर से वाहन भिखारीपुर नहीं जा सकेंगे। ये मोहनसराय, डाफी, करौंदी नरिया या कंदवा पोखरा, बरेका के कंदवा गेट या पहाड़ी गेट की तरफ डायवर्ट होंगे।

● लठिया अंडरपास चौराहा से वाहन चितईपुर चौराहा नहीं जा सकेंगे। ये मोहनसराय या डाफी की तरफ डायवर्ट होंगे।

● नरिया तिराहा से भिखारीपुर की तरफ जाने वाले वाहन करौंदी, चितईपुर की तरफ भेजे जाएंगे।

● सामने घाट की तरफ से किसी भी मालवाहक को लंका की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

● गेट से कोई भी वाहन को परिसर में नहीं जाने दिया जाएगा।

● परिसर में वाहन गेस्ट हाउस की तरफ नहीं जाने दिए जाएंगे। ये सूर्य सरोवर तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।

● सेंट्रल मार्केट तिराहा से वाहन मुख्य गेट एवं गेस्ट हाउस रोड पर नहीं जा सकेंगे।

● बरेका सिनेमाहाल तिराहा से वाहन वीवीआईपी रूट पर नहीं जा सकेंगे।

● प्रशासनिक भवन के सामने स्थित रेलवे क्रासिंग चौराहा से वाहन को सेंट्रल मार्केट एवं सिनेमाहाल तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। एफसीआई गेट एवं कंदवा बीएलडब्लू रोड की तरफ डायवर्ट होंगे।

● सूर्य सरोवर तिराहा से वाहन गेस्ट हाउस सेंट्रल मार्केट तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें पुलिस चौकी एवं स्पोर्ट्स ग्राउंड रोड पर भेजा जाएगा।

● एफसीआई की तरफ के बरेका गेट से वाहन बनारस रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर आठ की तरफ नहीं जा सकेंगे। वे नाथूपुर क्रासिंग की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।

बनारस स्टेशन की ओर कल रोक

प्रधानमंत्री 8 नवंबर को बरेका से बनारस रेलवे स्टेशन जाएंगे, इसके बाद वापस बरेका हेलीपैड से रवाना होंगे। इसके मद्देनजर सुबह 7 से 10 बजे तक डायवर्जन एवं प्रतिबंध जारी रहेगा।

● भिखारीपुर तिराहा से वाहन बरेका गेट, ककरमत्ता नहीं जा सकेंगे।

● अखरी अंडर पास, एम्ब्रोसिया अपार्टमेन्ट एवं चितईपुर से वाहन भिखारीपुर नहीं जा सकेंगे, ये मोहनसराय, डाफी, करौंदी नरिया या कंदवा पोखरा, बरेका के कंदवा गेट या पहाड़ी गेट की तरफ डायवर्ट होंगे।

● लठिया अंडरपास चौराहा से चितईपुर वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें मोहनसराय या डाफी की तरफ भेजा जाएगा।

● नरिया से वाहन भिखारीपुर नहीं जा सकेंगे। ये करौंदी, चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।

● सामने घाट की तरफ से मालवाहक लंका की तरफ नहीं आ सकेंगे।

● रथयात्रा से महमूरगंज-आकाशवाणी की तरफ नहीं जा सकेंगे।

● सिगरा से वाहन आकाशवाणी की तरफ नहीं जा सकेंगे।

● आकाशवाणी तिराहा से वाहन मंडुवाडीह ओवरब्रिज की तरफ नहीं जा सकेंगे।

● मंडुवाडीह और ककरमत्ता ओवरब्रिज पर वाहन नहीं चलेंगे।

● महमूरगंज पुलिस चौकी तिराहा से वाहन बनारस स्टेशन की ओर नहीं जा सकेंगे।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment