सैयदराजा(चंदौली)
नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में देव दीपावली के पावन पर्व पर सैयदराजा शहीद स्मारक पर दीप जलाकर स्मारक को प्रकाशित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा कोतवाल बिंदेश्वर पांडेय व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ बाढू जयसवाल व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया l
समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि शहीदों के नाम लगभग 1100 दीप जलाकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया देश के लिए प्राणों की आहुति हंसते हंसते दे दिए l बताया कि समिति वहां दीपक जलाने का कार्य की जो देश के लिए अपने प्राणों की बलिदान देकर देश की रक्षा किया l सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर स्मारक की सुंदरता बढ़ाने का कार्य किया l
जिसमें सुशील कुमार शर्मा,राहुल जायसवाल, अमित कुमार ,पारस मौर्य, अमन,मु0 अली, संतोष जायसवाल, विनय जायसवाल, अलीमुद्दीन वारसी, सतनाम सिंह , प्रदीप कसौधन, चंद्रशेखर सिंह, अर्पित चौरसिया, आनंद केशरी ,आर्यन ,राज दीक्षित ,सुनील इत्यादि लोगो की उपस्थिति रहीं l









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231