कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया ,कई पहलवानों ने बाजी मारी ।

Share

चन्दौली बरहनी

क्षेत्र के तेन्दुहान ग्राम सभा के दुधारी स्थित छतेम न्याय पंचायत के परिसर में बुधवार की अपराह्न भव्य विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रहें ।

जिन्होंने कई पहलवानों पर इनाम की घोषणा कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया । वहीँ मैदान में पहलवानों के दमदार दांव पेंच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे रहें 4000 इनाम में शैलेंद्र मनराजपुर ने उपेन्द्र बनारस को पटखनी देकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। दस हजार के इनाम में रामलखन ने अमन बेलवानी को चित्त कर पुरस्कार अपने नाम किया।

जब कि सिन्टू मनराजपुर ने भी मुलायम बनारस को धूल चटाकर दस हजार की कुश्ती जितने में कामयाब रहे ।

दस हजार रूपये का इनाम में सोनू महाराजपुर विजई रहे जब कि चंदन बनारस उप विजेता रहे । 10000 इनाम में सिंटू महाराजपुर ने मुलायम को पछाड़कर खिताब जीता 2000 इनाम में अंकित दुधारी बनारस ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर विजय हासिल की 3000 इनाम के दाव में आशुतोष बिलवानी ने सोनम चकिया को हराकर जीत दर्ज की सबसे रोमांचक जोड़ी मुकाबला सोनू महाराजपुर और शिवम् चकिया के बीच खेला गया जो कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर समाप्त हुआ ।

यह दंगल पिछले 76 वर्षों से स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों की याद में परम्परागत रूप से आयोजित किया जा रहा है स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इसी पावन भूमि से सेनानियों ने करो या मरो का नारा बुलंद किया था । उनकी वीरता और बलिदान के सम्मान में आज भी यह दंगल आयोजित कर वीर सपूतों को नमन् किया जाता है । दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया।

इस दौरान सत्येन्द्र मौर्य,साहब सिंह मौर्य,डा0के0एन0पाण्डेय,राजेश तिवारी,मुसाफिर यादव,दया मौर्य ग्राम प्रधान आलोक चौहान ने अभ्यागतों का स्वागत किया।

रेफरी की भूमिका का निर्वहन अवधेश यादव पहलवान तथा संचालन संयोजक रजनीकांत पाण्डेय ने किया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई