सैयदराजा, (चंदौली)
बिहार राज्य से नेशनल हाइवे दो पर नौबतपुर के रास्ते भेजी जा रही बिना ISTP के मोरंग बालू लदी 05 ट्रकों चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए एक ट्रक को सीज किया गया। वहीं एक दर्जन ट्रकों के विरूद्ध भी प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी। खनन विभाग की इस कार्रवाई से ट्रक चालकों सहित वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान वाहन संख्या-UP62 CT 4734 के वाहन स्वामी पर पूर्व में चार बार प्रवर्तन की कार्रवाई की गई है। जिस पर कुल एक लाख रू0करीब बकाया है । जिसके विरुद्ध उ0प्र0खनन एवं खनिज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई । चारों वाहनों पर मौरंग लदा था जो बिना ISTP/TP पाये गए । ये सभी वाहन स्वामी तथा वाहन चालक चेक गेट की जांच से बचने के लिए नम्बर प्लेट का परिवर्तन कर राजस्व की चोरी करके बिना नम्बर प्लेट के वाहनों द्वारा मौरंग का अवैध परिवहन कर रहे थे ।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, खनन अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय, हे0का0 हुँमायू, का0विष्णु दत्त प्रजापति, का0शंकर रामथाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली शामिल रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283