सकलडीहा,
सकलडीहा तहसील मार्ग को चौड़ीकरण कार्य शुरू है। बीते शुक्रवार की देर रात सड़क खोदकर गिट्टी गिरा देने से आवागमन में परेशानी हो रही है। अधिकारियों से लेकर आम लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है। इसके बाद भी कार्यदायी संस्था की ओर से गिट्टी पर भस्सी और रोलिंग नहीं किये जाने से आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में गिट्टी कार्य में कोरमपूर्ति किया जा रहा है।
शासन की ओर से तहसील मार्ग को चौड़ीकरण कराये जाने का प्रस्ताव है। जिसे लेकर पीडब्ल्यूडीय विभाग की ओर से नामित कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य शुरू किया गया है। आरोप है कि तहसील मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग होने के बाद भी निर्माण कार्य धीमी गति से होने से आवागमन में समस्या हो रही है। अधिकारियों के आने जाने में असुविधा हो रही है।
तहसील के एसडीएम से लेकर तहसीलदार पैदल तहसील जाने के लिये मजबूर है। अधिवक्ता से लेकर फरियादी तहसील पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना कर रहे है। तहसील के अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह,उपेन्द्र नारायण सिंह,राजेश्वर सिंह,प्रभुनाथ पाठक,अरूण कुमार,अतुल तिवारी ने गिट्टी पर भस्सी गिराकर रोलिंग कराने की मांग किया है। जिससे आने जाने में सहूलियत मिले।
इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि कार्यदायी संस्था के कार्यो की निगरानी की जा रही है। गुणवत्तापूर्ण और आवागमन में सुलभ हो इसके लिये निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125