बाइक पिकअप में टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

Share

चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप एक बाइक की पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई।जिससे बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े।जिसमें एक युवक की मौत हो गई।वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल छित्तमपुर गांव निवासी नगीना राम का पुत्र आजाद कुमार सक्सेना (22)और उसी गांव का मिठाई लाल का पुत्र रोहित कुमार उर्फ हलचल (25) सकलडीहा से अपने गांव छित्तमपुर जा रहे थे। यह जैसे ही बाइक से सकलडीहा-कमालपुर मार्ग पर विशुनपुरा गांव के समीप पहुंचे सामने से आ रही पिकअप से इनकी जोरदार टक्कर हो गई।

जिससे बाइक सहित यह सड़क पर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां आजाद कुमार सक्सेना (22)वर्ष को चिकित्सको मृत घोषित कर दिया। वहीं रोहित कुमार को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। कोतवाल दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिकअप से बाइक की टक्कर हुई है। जिसमें एक युवक की मौत हुई है। और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।वहीं घायल युवक की उपचार चल रही है।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूर्घटना में शामिल वाहन का पता कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई