समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी जी ने कहा बिना मौसम बारिश से किसान के फसल हुए नुकसान किसानों पर विकेट संकट की स्थिति है श्री सिद्दीकी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बर्बाद हुई फसलों का आकलन करवाकर उसे जल्द जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिया जाए
श्री सिद्ध की ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया है की विगत दिनों हुए असमय और भारी वर्षा के कारण प्रदेश के एवं भदोही जिले के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है विशेष रूप से धान मक्का बाजार और अन्य खरीफ की फसले जो कटाई के लिए तैयार थी वह खेतों में ही बर्बाद हो गई कई जगह जल भराव के कारण पर हैं खड़ी फसल भी सड़ने के ह कगार पर है यह छती किसानों के लिए एक बड़ी आपदा बनकर आई है चुनौतियों का सामना कर रहे हमारे किसान भाई इस नुकसान से पूरी तरह टूट गए हैं ऐसे में उनका मनोबल बनाए रखना उन्हें इस संकट से उबारना हम सभी का परम कर्तव्य है तत्काल प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जाए प्रभावित किसान भाइयों को उनकी बर्बाद हुई फसलों के लिए तत्काल और पर्याप्त आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋणों की वसूली में भी छूट दी जाए और नए ऋणों आसान शर्तों पर प्रावधान किया जाए











Users Today : 86
Users This Year : 11270
Total Users : 11271
Views Today : 121
Total views : 24094