यातायात जागरुकता माह नवंबर के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा ऑटो चालकों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए किया प्रेरित

Share

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार द्वारा* प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज देवेन्द्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में यातायात जागरुकता माह नवंबर 2025 के अवसर पर कोतवाली चन्दौली अन्तर्गत ऑटो स्टैंड के पास अधिक से अधिक संख्या में ऑटो चालकों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, हाईवे पर रोककर सवारी ना बैठाने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवरलोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।

 

रिपोर्ट चंचल सिंह 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई