चन्दौली धीना
मिशन शक्ति 5.0 के तहत एस डी पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल कम्हारी जनौली में सोमवार को एंटी रोमियो टीम की ओर से महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें बालिकाओं को सुरक्षा,बाल विवाह के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।वही बालिकाओं को 1076, 1930, 101, 112, 108, 1090, 102, 181,1098 के बारे में जानकारी दिया गया।
धीना थाना उपनिरीक्षक बीरबहादुर ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना है।बालिकाओं के सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।महिला कांस्टेबल प्रतिभा ने कहा कि किसी को कोई समस्या या दिक्कत हो तो महिला पुलिस को सूचना देने का काम करें।किसी भी समस्या का डर के नहीं डटकर सामना करने की जरूरत है।
बाल विवाह पर रोकथाम के साथ सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चलाई जा रही है।बालिकाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाई का रही है।आप सभी के सहयोग के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।कांस्टेबल अंकित वर्मा ने कहा कि बालिकाओं को कभी भी डरने की जरूरत नहीं है।विद्यालय आने व जाने में कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को जानकारी दे।जागरूक होकर किसी भी घटना पर लगाम लगाया जा सकता हैं।
जागरूकता से ही तमाम समस्याओं को रोकने का काम हो सकता हैं।
इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अखंडानंद तिवारी,अरविंद कुमार,अजीत कुमार, नेहा राय,उपासना सिंह, प्राथना थापा,पेमा थापा,अमृता, अर्पिता, पम्मी, उन्नति, वेदिका,रिया, मांडवी आदि रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119