बेहट
शहर की एक तलाकशुदा महिला पत्रकार के साथ ठगी और मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोपी ने मुस्लिम धर्म कबूल करने का दावा कर महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और उसकी संपत्ति बेचवाने की योजना बना ली थी। हालांकि, महिला ने समय रहते साजिश भांप ली और खुद को आरोपी से दूर कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी लगातार महिला पर घर बेचने का दबाव बना रहा था और मीठी बातें कर उसे अपने क्षेत्र में बुलाने की कोशिश कर रहा था। मामला तब गंभीर हो गया जब आरोपी ने सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर के साथ “माय वाइफ” लिखकर स्टेटस लगाया। यह पोस्ट महिला की बड़ी बेटी ने देख ली और सवाल उठाए, जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। और नीरज जबरदस्ती शादी करने की बात करने लगा और महिला को काम कारोबार करने में बाधक हो रहा है,जिसमे इन हरकतों से महिला व उसके सभी बच्चे काफी परेशानी से जूझते दिखाई दे रहे है।
पीड़िता का कहना है कि वह लंबे समय तक मानसिक दबाव में रही, लेकिन अब उसने अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कानूनी कदम उठाने का निर्णय लिया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब नीरज बार बार महिला से कुछ पैसे मांग रहा कि मेरी खतना हो गई अब तुझे मुकदमे से कोई नहीं बचा सकता जिससे महिला काफी घबराई हुई है और अपने बच्चो और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रही है।।
अब नीरज कुमार द्वारा दबाव बनाया जा रहा कि अपना धर्म छोड़कर हमारे धर्म में आना होगा नही तो तुझे कही भी काम न करने दिया जायेगा और तेरी जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी ।
तुझे हारकर मेरे साथ रहना होगा।
नीरज का कहना है मेरे साथ कुछ बलवान संगठन है जो मेरे साथ है मेरा साथ देंगे और थाना में सिर्फ हमारी चलेगी। अभी तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123