शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

Share

डीडीयू नगर। संस्कृति संजीवनी सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान मे संगीतमयी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। इस दौरान प्रातः स्थानीय काली महाल स्थित श्री काली मंदिर मे कथा वाचक अखिलानन्द जी द्वारा श्री भागवत सहित देवी देवताओं का पूजन आदि किया गया तत्पश्चात शोभा यात्रा निकाली गयी। जो शाहकुटी पहुंच कर श्री काली मंदिर मे पूजन अर्चन पश्चात लाट नं. एक स्थित श्री पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण पहुंच कर समाप्त हुयी। कार्तिक मास मे तुलसी का विशेष महत्व होने के चलते तुलसी का पूजन कर शोभा यात्रा मे महिलाएं पुरूष पौधा लेकर चल रहे थे। कथा स्थल श्री विश्वकर्मा मंदिर पर विधि विधान से पूजन आदि कर प्रसाद वितरण करते हुए शोभायात्रा का समापन किया गया। कथा मंगलवार से अपराह्न चार बजे से सायं सात बजे तक प्रति दिवस होगी। जिसका वाचन श्रीमद् भागवत व श्री मानस मर्मज्ञ अखिलानन्द महाराज के मुखारबिंद द्वारा किया जाएगा। शोभायात्रा मे यजमान छोटेलाल जयसवाल एवं प्रिति जायसवाल,पी एन सिंह, संतोष शर्मा,संजय तिवारी,उपेन्द्र सिंह, कमलेश तिवारी, विनिता अग्रहरी, निलम सिन्हा,कन्हैयालाल जायसवाल, अतुल दूबे, मनोज श्रीवास्तव, यज्ञनारायण सिंह, गोपाल दूबे, राजकुमार गुप्ता, बंटी सिंह, संतोष पाठक, रेखा अग्रवाल, पूनम सिंह, आलोक पाण्डेय, संतोष पाठक सहित सैकडो श्रद्धालु मौजूद रहे

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई