थाना चकिया पुलिस द्वारा 08 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Share

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देशों के अनुपालन क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा मा. न्यायालय द्वारा जारी वारंटी अभियुक्त 1. बिहारी पुत्र जोखन 2. सुराहू पुत्र रामनाथ 3. हीरा पुत्र बैजू 4. दुखन्तू पुत्र परदेशी 5. बडा बाढू पुत्र लखन 6. रामगति पुत्र सुमेर 7. चौथी पुत्र नंगू 8. टेंगर पुत्र धुने समस्त निवासीगण भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को उनके घरो से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तारशुदा वारंटी का विवरण-*

1.बिहारी पुत्र जोखन

2.सुराहू पुत्र रामनाथ

3.हीरा पुत्र बैजू

4.दुखन्तू पुत्र परदेशी

5. बडा बाढू पुत्र लखन

6.रामगति पुत्र सुमेर

7.चौथी पुत्र नंगू

8.टेंगर पुत्र धुने समस्त निवासीगण भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली

*अपराधिक इतिहास-*

1.सी.एन. नं. 849/04 बनाम बिहारी वगै0 धारा 26/61(बी) वन अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1. थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

2. उ0नि0 सुनील कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

3. उ0नि0 प्रवीण सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

4. उ0नि0 विनोद पाण्डेय थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

5. उ0नि0 अवधेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

6. का0 अनिल कुमार सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

7. हो.गा. राजाराम थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई