चन्दौली डीडीयू नगर
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शनिवार की देर शाम मुगलसराय के चकिया तिराहे पहुंचकर अमोघपुर गांव निवासी राजकुमार यादव को मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के मजदूर सभा द्वारा समीक्षा बैठक का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। वही कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। जिस तरह से अलीनगर थाना क्षेत्र में 6 वर्ष की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। यह किसी से छिपी नहीं है।
इस तरह की तमाम घटनाएं हो रही है। लेकिन सरकार इस पर लगाम लगाने का काम नहीं कर रही है।। बल्कि अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में सरकार बदलने की जरूरत है। तभी देश और प्रदेश से भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी दूर करने का काम होगा। मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि जिस तरह से सरकार द्वारा आम जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इससे किसान, मजदूर,व्यापारी,महिलाएं सभी लोग त्रस्त हो चुके हैं। महंगाई बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सरकार इन पर अंकुश लगाने का काम नहीं कर रही है।
इस मौके पर रामचंद्र यादव, गोविंद भारती, शिवपूजन यादव, संतोष कुमार, अनिल पटेल,अंकित यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119