चन्दौली
राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने बताया कि चंदौली प्राकृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत समृद्ध है। विगत कुछ वर्षों के दौरान यह जनपद विकास की मुख्य धारा में शामिल होकर प्रगति पथ पर अग्रसर है। ऐसे में जन सूचना के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान के भी प्रयास निर्धारित अवधि में सुनिश्चित होने चाहिए। राज्य सूचना आयुक्त ने चंदौली अतिथि गृह में कहा कि इस जनपद में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण और प्रमुख एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का विस्तार विकास को नया आयाम देगा। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बन चुकी है।

इसे मिर्जापुर से भदोही होते हुए वाराणसी,चंदौली से लेकर गाजीपुर तक जोड़ा जाएगा। इस प्रकार चंदौली सीधे दो एक्सप्रेस से जुड़ेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहले से ही लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ता है। इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ हो रहा है। सरकार ने चंदौली से सोनभद्र शक्तिनगर तक एक्सप्रेसवे का विस्तार भी किया जाएगा। इसका निर्माण पूरा होने पर यह एक्सप्रेसवे लखनऊ और दिल्ली के साथ चंदौली की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। वाराणसी से चंदौली रिंग रोड विकास की धूरी बनेगी। नौगढ़ में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए कई निवेशकों ने प्रस्ताव दिया है।

नौगढ़ क्षेत्र में करीब तीन हज़ार एकड़ भूमि पर एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इससे हजारों करोड़ का निवेश होगा। रोजगार भी सृजित होगा।
बाबा कीनाराम की स्मृति में निर्मित मेडिकल कॉलेज पिछले साल से चालू है। चंदौली का औरवटाड़ वाटर फॉल प्राकृतिक दृष्टि से बहुत आकर्षक है। पर्यटन की दृष्टि से सरकार ने इस ओर विशेष ध्यान दिया है। जलप्रपात जाने वाले मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित किया गया है।

जलप्रपात के आसपास एडवेंचर गेम विकसित करने का कार्य चल रहा है। इसमें लो रोप कार्स, कमांडो नेट वॉल और टायर वॉल क्लाइम्बिंग का कार्य पूरा भी हो चुका है। वहीं यहां मचान का भी निर्माण कराया जाएगा। नौगढ़ और चकिया में कई बहुत जल जलप्रपात आकर्षक है। इनमें राजदरी और देवदरी शामिल है।
यहां की तिलिस्म व गुफा भी प्रसिद्ध है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119