सदर तहसील में तहसीलदार पेशकार लेखपाल को सम्मान किया गया

Share

 

वाराणसी सदर तहसील में पवन तुलस्यान, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला द्वारा ईमानदारी से अच्छा कार्य करने एवं बहुप्रतिक्षित लंबित फाइलों को निपटारा जल्द से जल्द करके जनता के बीच अपने छवि को कायम किया जा रहा है ऐसे अधिकारी समाज के बीच अपने कर्म निष्ठा के साथ प्रशंसनित है।

इस्तेफाक से कल पत्रकार पवन तुलस्यान के जमीन का 6-7 महीने से खारिज दाखिल करने में हीला हवाली किया जाता था। इस विषय में पत्रकार जगदीश शुक्ला से मुलाकात करके अपनी स्थिति को बताएं। पत्रकार शुक्ला ने सदर तहसील जाकर पेशकार संजय कुमार से मुलाकात किये


उन्होंने बताया सेकंड तहसीलदार फराह बेगम है और जितनी लंबित फाइल है उस काम को जोरों शोर से करके निपटारा कर रही है और उनके काम का प्रशंसा जनता के बीच अच्छी छवि के लिए मानी जा रही है।

हम दोनों पत्रकार ने अच्छे कार्य को देखते हुए मन में विचार करते हुए की सम्मानित करना कर्तव्य बनता है।

तहसीलदार सेकंड फराह बेगम को, संजय कुमार व लेखपाल रंजीत जैसवाल को अंग वस्त्र मिस्टिक देकर सम्मानित किया गया।

वर्तमान समय में मोदी, योगी जी के नियमानुकूल सभी कार्य हो रहे हैं। परंतु अभी भी कई एक कमरे ऐसे हैं जो जनता वह कर्मचारी के बैठने योग्य नहीं है फिर भी मजबूरन ऐसे कमरे में काम करना पड़ता है।

 

 

रिपोर्ट –  जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई