लोहता
क्षेत्र के कोटवां गांव के बाबू हरीराम सिंह गंगापुर इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रह चुके 1954 से 1995 तक वहां कार्यरत रहे आज लंबी बीमारी के चलते 94 वर्ष में घर पर सुबह नौ बजे निधन हो गया।
निधन की खबर मिलते ही गंगापुर इंटर कॉलेज अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ गई और अवकाश घोषित हो गया वह मनोविज्ञान के प्रवक्ता भी थे और अध्यापक गढ़ और क्षेत्र के सारे लोग उनके घर पहुंचे और मणिकर्णिका घाट तीन बजे उनका अंतिम संस्कार हुआ
उनके बड़े पुत्र लाल बहादुर सिंह ने उनको मुखाग्नि दी।
रिपोर्ट – रामबिलास यादव











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107