दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इब्राहिमपुर इलाके में नकली ENO बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने मौके से 91,257 नकली पैकेट, भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल और पैकिंग मशीन बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप जैन और जितेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई कंपनी की शिकायत पर की गई, जो असली ENO की ब्रांड वैधता को लेकर चिंतित थी।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093