पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन व गया जंक्शन पर सुविधा उपलब्ध
चन्दौली डीडीयू नगर
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा गया स्टेशन पर डिवाइस के माध्यम से अनारक्षित टिकट जारी करने की ऑन-द-स्पॉट सुविधा उपलब्ध है। यह डिवाइस एक मोबाइल जैसे उपकरण के रूप में कार्य करता है, जिसमें एक मिनी प्रिंटर संलग्न होता है। अधिकृत रेलवे स्टाफ द्वारा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को तत्काल टिकट प्रदान किया जा रहा है।
इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों को पारंपरिक बुकिंग काउंटर की कतार में लगने की आवश्यकता नहीं है। विशेषकर त्योहारों, भीड़भाड़ वाले समय या तुरंत यात्रा की स्थिति में यह व्यवस्था यात्रियों के लिए अत्यंत सहायक है। रेलवे द्वारा टिकटिंग को सरल और बहुविकल्पीय बनाने की दिशा में अन्य माध्यम भी हैं। यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं, जो डिजिटल भुगतान और पेपरलेस यात्रा को बढ़ावा देता है।
इसके अतिरिक्त, स्टेशन परिसर में उपलब्ध ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से भी यात्री स्वयं टिकट प्राप्त कर सकते हैं। डीडीयू मंडल यात्रियों को सहज, तेज और आधुनिक टिकटिंग अनुभव प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे डिजिटल विकल्पों का अधिकाधिक उपयोग करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119