चन्दौली सैदूपुर
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच रविवार को क्षेत्र के विभिन्न तालाबों व सरोवरों पर घाट पूजन का कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। जगह-जगह छठ मइया के भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर पूजा सामग्री लेकर घाटों पर पहुंचीं और विधि-विधान से पूजन अर्चन किया।
इस दौरान, इलिया कस्बा के रानी लक्ष्मीबाई सरोवर, सैदूपुर के महामाया सरोवर, खरौझा, बसाढी ,सरैया , वनरसिया, बरियारपुर बेन, उसरी, अमांव, अमर्षीपुर, एकौना, आदि पोखरा सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने जल, दूध, फूल, सुप, फल और दीपक से घाट पूजन कर सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने मिट्टी से बेदी बनाकर भगवान भास्कर के स्वागत की तैयारी पूरी की।

इस दौरान व्रती महिलाएं लोकगीतों में मग्न होकर “केलवा जे फरेला घवद से, ओ पिंजरा के पंछी रे, जैसे गीतों से घाटों का माहौल आस्थामय बना दिया।
ग्राम प्रधानों व युवाओं की अगुवाई में घाटों की सफाई, समतलीकरण और प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली गई। स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान किया।
छठ पर्व के चारों दिनों में से रविवार का दिन नहाय-खाय के रूप में मनाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने निर्मल जल में स्नान कर व्रत की शुरुआत की।जैसे-जैसे संध्या अर्घ्य का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में पूजन सामग्री, फल-फूल, सूप-दौरा और गन्ने की खरीददारी तेज हो गई है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125