25 अक्टूबर, वाराणसी- त्योहारों के समय में काशी के गंगा घाटों पर अनवरत धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन होता रहता है इसलिए घाटों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ लगीं रहती है। इन सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिया एनडीआरएफ के बचाव कार्मिक दिन रात गंगा घाटों पर पूरी सजगता और समर्पण से तैनात रहते है और किसी भी आपात स्थिति में बिना समय गंवाए प्रतिक्रिया दे कर सभी की मदद करते है।
ऐसी ही घटना तुलसी घाट पर हुई जब नाग नत्थाईया कार्यक्रम को देखने आए 19 वर्षीय जुगल टोला, आदमपुर निवासी साहिल साहनी जो की तुलसी घाट पर पहुंचने के लिया एक नाव से दूसरी पाव पर जा रहे थे, पांव फिसल जाने से गंगा के गहरे जल में गिर गए और डूबने लगे। मौके पर तैनात एनडीआरएफ के सजग और सचेत बचाव कार्मिकों ने तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए डूबते हुए व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे पकड़ कर बाहर निकाला जिससे उसके अमूल्य जीवन की सुरक्षा हो सकी।
एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों द्वारा किए गए इस त्वरित और साहसपूर्ण बचाव कार्य को तुलसी घाट पर उपस्थित सभी लोगों ने देखा और उसकी प्रशंसा की।











Users Today : 100
Users This Year : 11284
Total Users : 11285
Views Today : 137
Total views : 24110