रोहनिया- काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व एम एल सी धर्मेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी राजातालाब शान्तनु कुमार सिसिरवार , संदीप सिंह मिन्टू अशोक कुमार सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव,अजय कुमार सिंह प्रबंधक जगतपुर इंटरकॉलेज ,प्रधानाचार्य विपिन चन्द्र राय ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तहत ब्लॉक स्तरीय खेलों में 19 प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें दूसरे दिन 1794 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया और 172 प्रतिभागी विजेता घोषित किये गए। जिसमें से प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल पांच आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इसमें ,अंडर 11 कबड्डी में प्रतापपुर बालक वर्ग में भिमचन्डी बालिका वर्ग में, 11 से 14 वर्ष में कचनार तथा बालिका वर्ग में काशीपुर, 14 से 18,मे हरदत्तपुर ,बेनीपुर 18से 40 कृष्णदत्तपुर तथा 40 वर्ष से अधिक कचनार,एवं खो खो में क्रमशः पयागपुर ,बसंतपुर ,भवानीपुर ,कचनार, पयागपुर वालीबाल में पयागपुर ,कचनार जक्खिनी बैडमिंटन में भवानीपुर ,जक्खिनी हरदत्तपुर चिन अप में बेनीपुर बसंतपुर ,भवानीपुर ,योग में सुइचक न्यायपंचायत के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया किया। प्रतियोगिता सम्पन्न करने में विशेष रूप से घनश्याम चोटीवाला, चन्द्रमणि पाण्डेय सुरेन्द्र कुमार सिंह, अरबिन्द कुमार सिंह, विवेक कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजदेव एवं समस्त नोडल संकुल खेल अनुदेशकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119