स्वर्गीय आशा पांडेय की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण

Share

वाराणसी-    आशा मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और आर.जे.पी. पब्लिक स्कूल, बजरंग नगर कॉलोनी, दौलतपुर रोड, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय आशा पांडेय की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोलापुर पंडित सतीश चौबे रहे।

इस अवसर पर पंडित सतीश चौबे ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने स्वर्गीय आशा पांडेय के समाजसेवी योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार पांडेय, इंदीवर पांडेय, हेमंत पांडेय, श्रीवर पांडेय, बसंत पांडेय, संजय पांडेय, गोल्डी पांडेय, देवांश, मनीष चौबे, एस.पी. दुबे, पुनीत पांडेय, भोला राय, आर.बी. सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट- विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई