सोनीपत, हरियाणा श्री अग्रसेन धाम कुंडली में गोवर्धन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। सोनीपत के मेयर राजीव जैन और मॉडल टाउन दिल्ली के विधायक अशोक गोयल देवराहा ने महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने गाय के शुद्ध 5100 किलो गोबर से बने 31 फुट के भगवान गोवर्धन जी की पूजा कर महोत्सव का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विधायक अशोक गोयल देवराहा ने गोवर्धन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला और श्री अग्रसेन धाम कुंड़ली द्वारा किये जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की। प्रधान राजेंद्र अग्रवाल व उपप्रधान अतुल सिंघल ने बताया की पूजा का यह कार्यक्रम आगामी 28 अक्टूबर तक चलेगा।

जिसमें प्रतिदिन गोवर्धन महाराज को आठ प्रहर का भोग लगाया । प्रतिदिन सायं साढे 6 बजे भगवान गोवर्धन जी की आरती की जाएगी । रविवार 26 अक्टूबर को समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति पूजा और आरती कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
समारोह में अग्रवाल समाज मॉडल टाउन के प्रधान प्रेम चंद गुप्ता, धाम के चेयरमैन जगदीश राय गोयल, प्रधान राजेंद्र अग्रवाल, उपप्रधान अतुल सिंघल, महासचिव अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक मंगला एवं दीपक मित्तल, संगठन मंत्री राजेश गोयल, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, राहुल सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता सहित सैंकड़ों भक्तों ने गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करने के पश्चात अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट – विवेक जैन









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276