वाराणसी अन्नकूट महोत्सव के पावन अवसर पर दुर्गाकुण्ड स्थित मणि मंदिर (धर्मसंघ) में भक्ति, समरसता और सहभागिता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अनूठे आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने अपने घर की बनी रसोई प्रभु को अर्पित कर समृद्धि, शांति और समाज में सद्भाव की कामना की।सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। प्रातः 6 बजे से श्रद्धालु थालियों में घर पर बने विभिन्न व्यंजन लेकर मंदिर पहुंचे और ठाकुर जी को भोग अर्पित किया। यह सिलसिला शाम तक अनवरत जारी रहा। इस वर्ष विशेष रूप से मंदिर प्रशासन की ओर से श्रीअन्न (मोटे अनाज) से बने मिष्ठान और पकवानों का भोग भी लगाया गया, जिसमें मक्का, बाजरा, रागी और कोदो जैसे पौष्टिक अनाज से तैयार व्यंजन शामिल रहे।
धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस अन्नकूट महोत्सव में 151 क्विंटल प्रसाद का भव्य भोग लगाया गया। भोग में छप्पन प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों से प्रभु की ‘छप्पन भोग झाँकी’ सजाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर के मुख्य मंडप में लड्डुओं से बने ‘शिवालय’ का कलात्मक ढाँचा भी बनाया गया, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर में स्थापित श्रीराम दरबार, नर्मदेश्वर शिवलिंग, द्वादश स्फटिक शिवलिंग, माँ अन्नपूर्णा, गणपति, माँ दुर्गा, राधा-कृष्ण, स्वामी करपात्री जी महाराज और स्वामी लक्ष्मण चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज सहित विभिन्न देव प्रतिमाओं के समक्ष भव्य भोग की झाँकी सजाई गई। पूरे मंदिर प्रांगण को विद्युत झालरों और पुष्प सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया था। शाम को पंडित जगजीतन पाण्डेय के आचार्यत्व में देव प्रतिमाओं की भव्य आरती संपन्न हुई। आरती के समय मंदिर परिसर “हरि बोल” और “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, यह आयोजन चार वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और भक्तों को अपने घर की रसोई से प्रभु सेवा में सहभागी बनाना है। इस बार चार हजार से अधिक भक्तों ने ‘घर की रसोई’ अर्पित कर इस परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। भक्ति, उत्साह और सामूहिक सहभागिता से सजा यह अन्नकूट महोत्सव वाराणसी की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का एक जीवंत उदाहरण बन गया।









Users Today : 162
Users This Year : 11454
Total Users : 11455
Views Today : 220
Total views : 24340