वाराणसी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चितईपुर थाना पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जोन काशी, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त चन्द्रजीत विश्वकर्मा (23 वर्ष) को सुन्दर बगिया के पास से 22 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रजीत विश्वकर्मा, पुत्र प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, निवासी एन 4/78 करौंदी, थाना चितईपुर, वाराणसी, के खिलाफ मुकदमा संख्या 0144/2025, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत मामला दर्ज है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें चोरी, सेंधमारी, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे कई मामले शामिल हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
1. मुकदमा संख्या 0013/2024, धारा 380, 457, 411, 413 भादवि, थाना चितईपुर, वाराणसी।
2. मुकदमा संख्या 0029/2024, धारा 380, 457, 411, 413 भादवि, थाना चितईपुर, वाराणसी।
3. मुकदमा संख्या 0085/2021, धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि, थाना चितईपुर, वाराणसी।
4. मुकदमा संख्या 0144/2025, धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986, थाना चितईपुर, वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उपनिरीक्षक रवि चौहान, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उपनिरीक्षक राकेश सिंह, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. कांस्टेबल कमल किशोर, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।









Users Today : 187
Users This Year : 11479
Total Users : 11480
Views Today : 251
Total views : 24371