RRC सेंटर के मेन गेट की चोरी — ग्राम प्रधान ने की जांच की मांग

Share

वाराणसी    बड़ागांव थाना क्षेत्र के खरावन गांव स्थित RRC सेंटर में अराजक तत्वों ने बीती रात सेंटर के मेन गेट को तोड़कर चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधान रेखा देवी ने प्रभारी निरीक्षक भाना, बड़ागांव को प्रेषित पत्र में तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

उन्होंने कहा कि सेंटर की सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की क्षति न हो सके।ग्राम पंचायत ने संबंधित विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई