स्पेशल कैंपेन 5.0 एवं स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत बरेका में चला स्वच्छता का बयार

Share

रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना में  मुख्य सामग्री प्रबंधक/सामान्य के अंतर्गत उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/सामान्य तथा उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/आयात-विद्युत के कार्यालयों एवं कारखाना परिसर में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम बरेका के स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें कार्यालय परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और पर्यावरण अनुकूल बनाने पर विशेष बल दिया गया।

स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/सामान्य तथा उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/आयात-विद्युत के कार्यालयों में साफ सफाई और व्यवस्थित रखरखाव, पुराने रिकॉर्ड्स का उचित प्रबंधन, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर का निस्तारण, स्थान प्रबंधन और कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप सामग्री का प्रभावी निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान कार्यालय परिसर में गहन सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

एक अन्य कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत आज प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में एक गहन स्वच्छता अभियान (Intensive Cleanliness Drive) आयोजित किया गया जिसमें स्वच्छता, कचरा निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही पश्चिमी उपनगर क्षेत्र में कचरा संग्रहण, सड़क सफाई और अन्य स्वच्छता-संबंधी गतिविधियों को अंजाम दिया। इस अभियान के माध्यम से न केवल परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की गई, बल्कि कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरूकता भी फैलाई गई।

यह अभियान बरेका के कर्मचारियों सहित समस्त जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बरेका प्रशासन का उद्देश्य न केवल कार्यस्थल की स्वच्छता सुनिश्चित करना है, बल्कि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत करना है, जिससे समाज के सभी वर्ग प्रेरणा लें और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई