वाराणसी सारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर आपसी रंजिश ने एक बार फिर वाराणसी को दहला दिया है। मंदिर के बिलकुल बगल स्थित गोपाल राजभर की दुकान को देर रात पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। आरोप है कि पड़ोसी दशरथ राजभर ने रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। अचानक उठते धुएं को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि किसी के बस में नहीं रही। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन तब तक दुकान में रखा करीब 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दशरथ राजभर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग इस तरह की वारदातों से आक्रोशित हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।









Users Today : 189
Users This Year : 11481
Total Users : 11482
Views Today : 253
Total views : 24373