मीरजापुर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए आम जन मानस व शुभचिंतकों एनडीए के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं।
उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी गण से कहा कि जन समस्याओं को वरीयता देते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं को ससमय निस्तारण करें। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास कार्य, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सहित तमाम भाजपा अपना दल व जिले के प्रमुख व्यवसाय आदि उपस्थित रहें।
उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
रिपोर्ट - भोलानाथ यादव











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119