मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता जरूरी

Share

रामगढ़ में साफ सफाई करते स्वयं सेवक

 

 

चहनियाँ/चंदौली  लोकनाथ पी०जी० कॉलेज रामगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार शर्मा के देख-रेख में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान (17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय में साफ – सफाई किया गया । इससे आम नागरिक को जागरूक करने के लिए उत्प्रेरित किया गया।

द्वितीय सत्र में व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम संचालित किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक और संवेदनशील होना अत्यंत आवश्यक है। इसके अभाव में विभिन्न प्रकार के रोग डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया, वायरल बुखार जैसे संक्रमित रोग पनपने से मरीजों की संख्या बहुत अधिक बढ़ती जा रही है।इससे हमारे व्यक्तिगत, सामाजिक तथा राष्ट्रीय जीवन पर आर्थिक और मानसिक दबाव बढ़ने लगता है।प्राचार्य डॉ.प्रेमचंद पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वछता हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है ।

 

जिससे हमारे पर्व और त्योहारों में आज भी महत्व देकर संपन्न किया जाता है।मानव समाज पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए बाजारवाद के उपभोक्तावादी सोच से बाहर निकलना बहुत जरूरी है। हम सभी युवाओं को स्वच्छता के प्रति बेहतरीन प्रयास करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और माननीय वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने में महती भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में स्वागत डॉ. रितेश कुमार गुप्ता और धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सर्वेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.मदन राम,डॉ.गोविंद नारायण, संजय सिंह, रफतजहां, बिंदु आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई