छात्राओं को सुरक्षा व अधिकार सम्बंधी दी जानकारी

Share

सैयदराजा (चंदौली   )नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत थाना परिसर में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक एवं महिला कांस्टेबल पूजा ने मिशन शक्ति फेस 5 के तहत् सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के छात्राओं को सुरक्षा सम्बंधी अधिकार सरकारी हेल्पलाइन नंबरों व कानून की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए लगातार प्रयासरत है।

 

उन्होंने बताया कि 1090 वीमेन पावर लाइन 112, 181 ,1076 जैसे हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल मदद ली जा सकती है। वहीँ एंटी रोमियो टीम हर समय गश्त पर रहती है किसी भी असामाजिक तत्व पर तुरंत कार्रवाई करती है । महिला कांस्टेबल अर्चना ने छात्राओं से कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर घबराने के बजाय पुलिस से संपर्क करें उन्होंने घरेलू हिंसा छेड़खानी बाल विवाह जैसी समस्या पर भी विस्तार से चर्चा की। और जागरूकता परिचय बाते छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया वही वॉल थीम पर अपने आने वाले भविष्य के सपने के लिए वॉल पर हस्ताक्षर किए

 

जिसमें किसी ने इसमें पुलिस, एडवोकेट, डॉक्टर बनने में रुचि दिखाई महिला सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हर स्थिति में उन्हें त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को हाथों में पर्ची देकर मिशन शक्ति अभियान का मुख्य संदेश दिया गया महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन की असली ताकत है,इस दौरान विद्यालय प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य आकाश शर्मा ,अर्चना सोनी, किरण शर्मा ,निरंजन आदि छात्राएं व महिला कांस्टेबल मौजूद रही ।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई