मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के एक अनूठी पहल की है। शांभवी श्रीवास्तव पुत्री पीयूष श्रीवास्तव निवासी 3/274 रामपुर रामगनर वाराणसी को एक दिन के लिए रामनगर थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया। बुधवार को वाराणसी में एक अनूठा और प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला जब एक कक्षा 10वी की छात्रा शांभवी श्रीवास्तव ने एक दिन के लिए थाना रामनगर के प्रभारी निरीक्षक का पदभार संभाला। प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने छात्रा का मार्गदर्शन किया।
10 वी कक्षा की छात्रा शांभवी ने थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने केस फाइलिंग, एफआईआर प्रक्रिया, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति 5.0 की कार्य प्रणाली और सुरक्षा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को करीब से समझा। साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 112 (आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) एवं 181 (महिला हेल्पलाइन) आदि की जानकारी भी लिया। छात्रा द्वारा प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में कुछ मामलों का निस्तारण भी किया गया।
कार्यक्रम की मख्य विशेषताएँ-
1. कक्षा 10वी की छात्रा बनी एक दिन की प्रभारी निरीक्षक –
शांभवी श्रीवास्तव ने थाना रामनगर कार्यालय में पहुंचकर औपचारिक रूप से प्रभारी निरीक्षक का
पदभार ग्रहण किया।
2. औपचारिक स्वागत और सम्मानः
थाने में प्रवेश करते ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया व तैनात अन्य
अधिकारी/कर्मचारीगणो के द्वारा सैल्यूट कर सम्मानित किया।
छात्रा शांभवी श्रीवास्तव ने वहां तैनात सभी अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
3. थाना कार्यालय का निरीक्षणः
शांभवी श्रीवास्तव ने थाना कार्यालय के विभिन्न डेस्कों का निरीक्षण किया।
उन्होंने जाना कि किस प्रकार थाना पर प्रार्थना पत्रो की जांच व जनसुनवाई व तकनीकी विश्लेषण एवं कार्रवाई की जाती है।
4. प्रभारी निरीक्षक का मार्गदर्शन
प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गा सिंह ने म0का0 आरती यादव, म०का० काजल यादव व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में छात्रा का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चियों को नेतृत्व, जिम्मेदारी और कार्य प्रणाली का अनुभव
कराना है।
5. प्रेरणादायी पहलः-
छात्रा ने पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ पदभार संभाला।
यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है बल्कि आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने वाला कदम भी है।
6. महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा पर फोकस
इस कार्यक्रम को महिला शक्ति 5.0 अभियान के तहत समाज में महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा की समझ को मजबूत करने की दिशा में एक अभिनव प्रयास माना जा रहा है।












Users Today : 18
Users This Year : 11516
Total Users : 11517
Views Today : 31
Total views : 24449