थाना में छात्रा पूर्वी ने सैयदराजा थाना प्रभारी की थामी कमान,हुआ आत्मविश्वास

Share

सैयदराजा(चंदौली)   मिशन शक्ति फेज-5 के तहत् महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को सैयदराजा थाना परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इस अवसर पर सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा पुर्वी मोदनवाल को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनाया गया।

प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने स्वयं मौजूद रहकर छात्रा को थाना संचालन की जिम्मेदारी सौंपी और उसका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य आकाश शर्मा, अध्यापिका अर्चना सोनी व किरण, महिला थाना टीम तथा महिला कॉन्स्टेबल पूजा, अर्चना और निरंजन मौजूद रहीं।

इस पहल का उद्देश्य छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाना और समाज में महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देना रहा, जिसे सभी ने सराहा।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई