वाराणसी में अस्सी, मड़ौली, रामेश्वरम, चितईपुर सहित कई चौकी के प्रभारी रहे 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर अजय दुबे छत से गिरने के कारण बुरी तरह घायल, छत से गिरने से रीढ़ की हड्डी टूटी, कमर के नीचे का हिस्सा काम नही कर रहा है।
अजय दुबे वाराणसी से ट्रांसफर के बाद कानपुर कमिश्नरेट के नौबस्ता थाने पर पोस्टेड है और थाने के पास ही उन्होंने किराए पर आवास लिया था और उसी आवास की पहली मंजिल से नीचे गिर गए थे
घटना 14 सितम्बर की है
कानपुर में उपचार के बाद हालत में सुधार ना होने पर उनको इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला









Users Today : 205
Users This Year : 11497
Total Users : 11498
Views Today : 297
Total views : 24417