NBFC कोरेकल कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार सिंह और श्वेता गुप्ता और प्रभात कुमार तीनों अभियुक पुलिस गिरफ्त से दूर ।

Share

वाराणसी   विनय कुमार सिंह ,श्वेता गुप्ता और प्रभात कुमार अभियुक्तों पे मेहरबान वाराणसी पुलिस लगातार धोखाधड़ी और गबन में संलिप्त है फिर भी पुलिस केवल लीपापोती में व्यस्त है।कुछ महीने पहले इसी सिंडिकेट ने  लक्ष्मीकांत पाण्डेय संस्थापक जयपुरिया कालेज वाराणसी के करोड़ों रुपए गबन किए और कोर्ट से अरेस्ट स्टे ऑर्डर ले लिया मुकदमा संख्या

270/2025 में और वर्तमान में जब कर्मचारियों के पैसे गबन किए और सारनाथ कमिश्नरेट के सभी उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी पुलिस कार्यवाही ना करते हुए केवल हीलाहवाली करती रही तो मजबूरी में कोरिकल कैपिटल के कर्मचारियों ने लोवर कोर्ट 156/3 से इन्हीं तीनों अभियुक्तों के खिलाफ दिनांक 15/09/2025 को मुकदमा करवाया 0436/2025 और  7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है और अभियुक्तों की ना तो गिरफ्तारी हुई है ना ही कोई दबिश दिया जा था

सोचनीय बात यह है कि वाराणसी पुलिस अभियुक्तों को राहत क्यों दे रही है जल्दी ही सभी कर्मचारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी बातों को सार्वजनिक किया जाएगा ।।
अपराधी कानून में व्याप्त कमियों का कब तक फायदा उठाते रहेंगे और लोगों को ठगते रहेंगे ।

रिपोर्ट – सुनील सिंह राजपूत

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई