वाराणसी बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1086 में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों के बीच बैठे नौ युवकों के समूह में शामिल कुछ युवक हवा में उड़ रही फ्लाइट के कॉकपिट का गेट खोलने लगे केबिन क्रू ने जब उन्हें रोका तो वे शरारत करने लगे इस दौरान विमान में बैठे अन्य यात्री घबराकर परेशान हो उठे।
एयरलाइंस कर्मियों ने उन्हें फटकार लगाते हुए सीट पर बैठाया उसके बाद फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची और एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एयरलाइंस कर्मियों द्वारा घटना की सूचना सीआईएसएफ को दी अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट सुबह 8:14 बजे बेंगलुरु से उड़ी थी और 10:20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरी जैसे ही विमान लैंड हुआ सीआईएसएफ ने सभी नौ यात्रियों को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए फूलपुर थाने की बाबतपुर चौकी को सूचना देते हुए पुलिस को सौंप दिया।









Users Today : 167
Users This Year : 11459
Total Users : 11460
Views Today : 226
Total views : 24346