शिवपुर पुलिस ने गुमशुदा आंचल कन्नौजिया को किया सकुशल बरामद

Share

वाराणसी    पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वरूणापार प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट नितिन तनेजा के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक थाना शिवपुर जगदीश कुशवाहा की पुलिस टीम द्वारा 16 सितम्बर को आंचल कन्नौजिया के परिजनों द्वारा आंचल कन्नौजिया के गुमशुदगी की तहरीर शिवपुर में दर्ज की गयी। जिसकी खोज हेतु प्रभारी निरीक्षक शिवपुर‌ जगदीश कुशवाहा द्वारा म0उ0नि0 प्रतिभा शाही व उ0नि0 जग नरायन, हे0का0 मो0 वसीम खान की टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद तफ्तीश से ज्ञात हुआ कि आंचल कनौजिया उपरोक्त एक लड़का जिसका नाम सोनू कनौजिया पुत्र मंझू निवासी दिनदासपुर जन्सा वाराणसी से विवाह कर ली है।

तलाश करने पर गुमशुदा उपरोक्त सही सलामत सोनू उपरोक्त के साथ मौजूद मिली। जिसे सकुशल बरामद करते हुए थाना हाजा पर लाकर पूछताछ की गई तो पूछताछ में आंचल कनौजिया ने बताया कि मैं अपनी मर्जी से 16 सितम्बर को सोनू उपरोक्त के साथ चली गई थी। जिससे मैंने विवाह कर लिया है, तथा मेरे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं हुआ है। गुमशुदा उपरोक्त की सकुशलता से अवगत होते हुए गुमशुदा उपरोक्त को उसकी स्वयं की मर्जी से उसके पति सोनू उपरोक्त को सही सलामत सुपुर्द करते हुए थाना‌हाजा से रूख्सत किया गया।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई