वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 30 अदद देशी शराब पाउच विन्डीज लाईम कुल-06 लीटर के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Share

अभियुक्त से नाम व पता पूछने पर अपना नाम राजू निवासी ग्राम सैदपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर बताया तथा पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछा गया तो बता रहा है कि मेरे पास 30 अदद देशी शराब पाउच विन्डीज लाईम देशी शराब तीव्र (मसालेदार) मात्रा 200 ml/ पाऊच कुल-06 लीटर है, जिसे बिहार राज्य में ले जाकर ऊँचे दामों में बेंचता हूँ

आप लोगों को देखकर पकड़े जाने के डर से भाग रहा था किन्तु आप लोगों ने पकड़ लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 पुष्कर दूबे चौकी प्रभारी रोडवेज उ0नि0 प्रशान्त कुमार बन्धु हे0का0 रामसमुझ यादव कां0 शिवनारायण मौजूद रहे |

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई