स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वनस्पति घाट पर चला सफाई अभियान

Share

अजगरा विधानसभा के चोलापुर मंडल क्षेत्र के नियार गांव स्थित वनस्पति घाट पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने घाट परिसर में जमा कचरे और गंदगी को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक आशुतोष मिश्रा, रविकांत पांडेय, मनोज मिश्रा, रविश द्विवेदी, अरुण पाण्डेय, दिलीप तिवारी, रविंद्र चौबे सहित अनेक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

सफाई अभियान को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक लक्ष्य है कि देश को गंदगी मुक्त बनाया जाए। स्वच्छता से न केवल बीमारियों से बचाव होता है बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देती है। जिस प्रकार इंदौर शहर को स्वच्छता के लिए अवार्ड प्राप्त हुआ है, उसी तरह प्रत्येक गांव और शहर को साफ-सुथरा रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

 

उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता केवल सरकार का नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। यदि हम सभी अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को शामिल करें तो भारत को स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाने का सपना निश्चित ही पूरा होगा।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई