जीआरपी के अथक प्रयास से 40 मिनट के अंदर बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द

Share

वाराणसी   कैन्ट रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उ0नि0 राजबहादुर मय हमराहियान के मामूर था कि जरिये दूरभाष मो0नं0 9161097346 से सूचना मिली कि मेरा पुत्र देव तिवारी रूबी खण्ड लखनऊ से कही चला गया है स्टेशन वाराणसी पर खोजने हेतु आपको सूचित कर रहा हूँ। उक्त सूचना पर तत्काल टीम गठित कर सघन चेकिंग व तलाश कराई गयी

जिस पर प्लेटफार्म नं0 01 सर्कुलेटिंग एरिया के पास एक गुमशुदा बालक जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष दिखायी दिया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम देव तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी 02/208, 2/143 रूबी खण्ड शारदा नगर लखनऊ बताया पूछताछ में बालक के परिवारीजनों द्वारा बताया गया कि उक्त के सम्बन्ध में थाना आशियाना जनपद लखनऊ कमिश्वरेट में मु0अ0सं0 353/25 धारा 137(2) बीएनएस दिनांक 16.09.2025 पंजीकृत कराया गया है।

बालक को 40 मिनट के अन्दर बरामद कर थाने लाकर बाल कल्याण अधिकारी के साथ महिला हेल्प डेस्क में बैठाया गया तथा परिवारीजनों को तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना आशियाना लखनऊ कमिश्नरेट सूचित किया गया। सूचना के क्रम में थाना हाजा पर गुमशुदा बालक के परिवारीजन आये, बालक को उसके पिता के कहने पर उसकी मौसी पूनम तिवारी पत्नी राजेन्द्र तिवारी निवासी 15/47 खोजवा संकुल धारा पोखरा थाना भेलूपुर जिला वाराणसी मो0नं0 9129235230 को सुपुर्द किया गया। आशियाना पुलिस बालक के परिवारजनों द्वारा जीआरपी वाराणसी पुलिस को धन्यवाद व भूरि-भूरि प्रशांसा की गयी।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई