वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जहाँ भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में सेवा कार्य और उत्सव मनाए, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र में इस दिन को ‘बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष एवं सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने किया।
सपा कार्यकर्ता चेतगंज स्थित एकत्र होकर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ़ क्षुब्ध होकर दाना भुनकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया और कहा कि आज देश के करोड़ों युवा बेरोज़गारी से जूझ रहे हैं कार्यक्रम के दौरान विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हम बेरोजगारी दिवस मना कर सरकार को युवाओं की पीड़ा और देश की वास्तविक स्थिति दिखाना चाहते हैं। जब तक नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक विकास के दावे खोखले रहेंगे।”
सपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर नारे लगाए
“महंगाई पर लगाम लगाओ”
“कर्ज़ में डूबे किसान एवं बेरोज़गार नौजवान”
को शिक्षा एवं नौकरी देने की आवाज उठाई
सपा नेता राजू यादव ने कहा कि सरकारी नौकरियों पर रोक, भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक जैसी घटनाओं ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। वहीं महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है।
कई युवाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था –
“डिग्री मिली, नौकरी नहीं”
“बेरोजगारी बढ़ी, उम्मीदें टूटीं”
“सरकार सो रही है, नौजवान रो रहे हैं”
सपा नेताओ ने भाजपा कार्यकर्ताओ को जन्म दिवस के अवसर शिक्षा एवं रोजगार उपलब्ध कराने की नसीहत दी विरोध दर्ज कराने वालो प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजू यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा, पार्षद भईया लाल यादव, विकास यादव बच्चा, संदीप यादव, पूर्व मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, शुभम सेठ गोलू व् विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 126
Users This Year : 11418
Total Users : 11419
Views Today : 176
Total views : 24296