चंन्दौली सकलडीहा क्षेत्र के सदलपुरा गांव में 100 वर्ष पुराना कच्चे मार्ग के जीवन सुधार का कार्य शुरू होते ही विवाद भी पनपना शुरू हो गया है। हालांकि ग्रामीणों की सुविधा और आवागमन को देखते हुए ग्राम प्रधान चांदनी सिंह द्वारा इस पहल की ग्रामीण सराहना भी कर रहे हैं।
क्षेत्र के सदलपुरा गांव में चंदौली कैली मार्ग दिनेश वकील के घर से संतोष सिंह के घर तक लगभग 160 मीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य आजादी के बाद से नहीं हुआ था। जिसकी शुरुआत मौजूदा प्रधान चांदनी सिंह ने लगभग सात लाख रुपए लागत से शुरू कराया है। लेकिन कुछ अच्छा करने से पहले विवाद भी झेलना पड़ता है। अब यहां बन रहे रास्ते में ग्रामीण ही रोड़ा बन रहे हैं । लेकिन दूसरी तरफ इस कच्चे मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने की पहल की सराहना भी हो रही है।
उक्त मार्ग बन जाने से लगभग दो दर्जन घरों के परिवार जुड़ रहे हैं। जबकि बरसात के दिनों में इस मार्ग से आवागमन करना ग्रामीणों का जोखिम भरा साबित होता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक सिंह बुद्धन ने बताया कि अच्छा काम करने में बुराइयां भी झेलनी पड़ती है। बावजूद इसके लोगों को समझा बूझकर मार्ग को पूर्ण करने का काम जल्द कर लिया जाएगा।