गांव को साफ सुथरा रखने के लिए ओडीएफ तो जरूरी कर दिया गया है लेकिन मुख्य मार्गों पर पहले शौच किया जा रहा है।

Share

चंन्दौली तारा जीवनपुर  शासन स्तर पर जनपद में घर-घर शौचालय बनवाकर प्रत्येक गांव को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से ओडीएफ तो जरूर कर दिया गया। लेकिन अभी भी गांव के मुख्य मार्गो, विद्यालयों के मुख्य मार्गों पर खुले में शौच किया जा रहा है। अगर इसका कोई विरोध करता है तो मारपीट करने पर भी आमादा हो जा रहे हैं। कमोवेश यही हालात विकास खंड सकलडीहा के गंजख्वाजा गांव सभा अंतर्गत अधियार की मड़ई पर नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का बना हुआ है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे विद्यालय और ग्रामीण आवागमन करते हैं।

क्षेत्र के लौदा गांव के समीप नेशनल हाईवे के अंडरपास से होकर अधियार की मड़ई गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर ग्रामीण खुले में शौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि शासन स्तर पर घर-घर शौचालय बनवाकर पूरे जनपद को ओडीएफ कर लिया गया है। इससे पूर्व गांव गांव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा था। यही नहीं इसके बाद भी नहीं मानने पर कार्रवाई भी की जाती थी। लेकिन अब यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। जिसका खुला उल्लंघन ग्रामीण कर रहे हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि गांव और मार्गो को साफ सुथरा रखना और मल मूत्र न करने की चेतना लोगों में जागने का काम किया गया है। अगर इसके बाद भी नहीं मान रहे हैं तो चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई