जिलाधिकारी के द्वारा बालिका गृह और बाल गृह पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया।

Share

जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के ‌‌ अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण समिति द्वारा बाल देखरेख़ सस्थानों विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बालिका गृह, बाल गृह, (बालक) एवं पर्यवेक्षण गृह, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का निरीक्षण किया गया। विशिष्ट दत्तक-ग्रहण संस्थान, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में आयोजित दत्तकग्रहण समारोह में बालिका मनीषा कुमारी उम्र- 7 माह को जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के उपस्थिति में उक्त बालिका को अबू धाबी के भावी दत्तक माता-पिता को अन्तर्देशीय दत्तकग्रहण हेतु सौंपा गया। इस वर्ष का यह तीसरा बच्चा है जिसे दत्तकग्रहण में सौंपा गया।गृहों के निरीक्षण के क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा आवासित बच्चों एवं गृह के कर्मी से गृह संचालन से संबंधित जानकारी ली गयी ।

निरीक्षण के क्रम में गृह में बच्चों हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जयजा लिया लिया गया एवं बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया गया। गृहों का संचालन मानको के अनुरूप करने एवं संक्रामक रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निदेशित किया गया निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति के सदस्य, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं गृह के कर्मी आदि उपस्थित थे ।

 

 

रिपोर्ट शशिकांत सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई