सिगरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share

जनपद में चोरी, लूट, छिनैती,शराब तस्करी आदि पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव वंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन में तथा‌ सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पितरकुण्डा‌ से चोरी की मोटरसाइकिल संग एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 63 एई 9576 बरामद किया गया। अभियुक्त का नाम गोविंद कुमार पुत्र तूफानी राम निवासी गोबरहा धाम थाना चौबेपुर वाराणसी बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मेरे पास जो मोटरसाइकिल है, वह चोरी की है। इसलिए पकड़े जाने के डर से मैं भाग रहा था। मैं इसी मोटरसाइकिल से घूम कर चंदौली, मिर्जापुर व अपने जनपद मे मोटरसाइकिल चोरी करता हूं और मोटरसाइकिल को बेचकर प्राप्त पैसों से अपने शान शौकत पर खर्च करता हूं। इसी से हमारा खर्च चलता है।

पुलिस ने अभियुक्त को धारा 317(2), 336,338(3),340(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौकी इंचार्ज लल्लापुरा, हे0का0 उमेश चन्द्र भारती, का0 अजीत कुमार, हे0का0 जितेन्द्र सिंह,का0 मृत्युंजय सिंह आदि शामिल रहे

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई