पुलिस टीम व SOG/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में 05 विदेशी पिस्टल व 05 मैगजीन के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Share

चंदौली चहनिया  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के स्नेहा तिवारी गहन पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में एसओजी/सर्विलांस सेल चन्दौली व थाना बलुआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15.09.2025 को कार्यवाहक थाना प्रभारी बलुआ राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में चहनिया क्षेत्र कस्बा में चेंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति सैदुपुर पुल पर कोले रंग के बैग,जिसका एक हिस्सा हल्का आसमानी रंग है,उसमें एक बैग में अवैध पिस्टल व मैग्जीन लेकर कही जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है।

इस सूचना पर तत्काल सैदपुर पुल पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति बैग लिए हुये पुल पर खड़ा है। पुलिस टीम को देखकर वो व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो0 गुड्डु पुत्र सोहराब निवासी फलमण्डी,मुंगेर मिलेट्री बाजार, कोतवाली मुंगेर, बिहार के रुप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से अवैध 05 विदेशी पिस्टल व 05 मैगजीन की बरामदगी की गयी।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बलुआ पर मु.अ.सं. 231/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

रिपोर्ट – आलिम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई