चन्दौली बबुरी कस्बे के बस स्टैंड पर सोमवार की दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब मुगलसराय चकिया मार्ग चौड़ीकरण कार्य में लगे एक ट्रक ने अचानक एक बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बिजली का खम्बा टूट गया, गलिमत रही कि उस वक्त वहां न तो राहगीर मौजूद थे और न ही कोई वाहन गुजर रहा था, वरना वहाँ एक बार फिर बड़ा हादसा हो सकता था।
बिजली का खंभा टूटने से बस स्टैंड क्षेत्र की करीब दर्जनों घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अचानक बिजली गुल होने और सड़क पर खंभा गिर जाने से लोग दहशत में आ गए। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि काम सही तरीके से सावधानी बरतते हुए किया जाए तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले चकिया-मुगलसराय मार्ग चौड़ीकरण के दौरान बबुरी बस स्टैंड पर पेड़ कटाई के समय भी बिजली का खंभा टूटकर गिर गया था। उस हादसे में खंभे की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई तथा एक गम्भीर रूप से घायल हो गया था । लगातार हो रही लापरवाही से लोगों में भय का माहौल है।लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि का यदि प्रशासन और संबंधित विभाग ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने मांग की है, कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में ही काम कराया जाए।वही उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बबुरी पावर हाउस पर इसकी कोई भी सूचना नहीं देते,अगर वह इसकी सूचना दे तो बबुरी पावर हाउस दो लाइनमैंन उपलब्ध कराएगी जिससे कोई भी दुर्घटना हो होने से बची जा सके।