माँ विन्ध्यवासिनी देवी धाम विन्ध्याचल में दिनांकः21.12.2025 को दर्शन पूजन करने आयीं दर्शनार्थी आराधना गुप्ता पत्नी स्व0श्यामजी उमर निवासिनी डंकीनगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर का पर्स मंदिर परिसर में गिर गया था जिसमें मोबाइल फोन व नगदी रखीं थी । महिला दर्शनार्थी द्वारा कन्ट्रोल रूम में सूचना दी गयी ।
जिसपर विन्ध्यधाम सुरक्षा प्रभारी-उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में आरक्षी हरिओम यादव, रामाशीष व मोहित रंजन, महिला आरक्षी माधवी सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से पर्स(01 मोबाइल व ₹ 5000/- नगद) को सुरक्षित बरामद कर महिला दर्शनार्थी उपरोक्त को सुपुर्द किया गया ।
महिला दर्शनार्थी द्वारा अपने पर्स को सुरक्षित पाकर मीरजापुर पुलिस अधिकारीगण, विन्ध्यधाम प्रभारी सहित धाम सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव









Users Today : 82
Users This Year : 11374
Total Users : 11375
Views Today : 121
Total views : 24241